International Yoga Day 2022 : मंगलवार को भारत समेत दुनियाभर में लोग 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मना रहे हैं, जिसका थीम ‘मानवता के लिए योग है. इस मौके पर दुनियाभर में 25 करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ मिलकर योग करेंगे. भारत में भी अलग-अलग जगहों पर लोग योग करते दिखें. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भी मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम के दौरान योगासन किया. उनके साथ करीब 15 हजार लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान पीएम ने कहा कि योग अब एक वैश्विक पर्व (Global Festival) बन गया है.
ये भी पढ़ें: International Yoga day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर PM मोदी बोले- योग शांति लाता है, विश्व में इसकी गूंज
वहीं देश के विभिन्न सीमा पर तैनात जवानों ने भी हजारों फीट ऊंचाई पर योगा किया. इनमें हिमाचल प्रदेश में 16,500 फीट की ऊंचाई पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों (हिमवीर) ने योगाअभ्यास किया. उत्तराखंड में भी 14,500 फीट की ऊंचाई पर ITBP के हिमवीरों ने योग किया. सिक्किम में भी 17,000 फीट ऊंचाई पर बर्फ के बीचोबीच ITBP) के हिमवीरों ने योग किया.
दरअसल, ITBP पिछले कुछ सालों में लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित भारत-चीन सीमाओं पर विभिन्न उच्च-ऊंचाई वाली हिमालय पर्वतमालाओं पर योग को बढ़ावा दे रहा है. इसी के तहत इस बार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने योग को समर्पित एक गाना भी निकाला.
इसके अलावा दिल्ली, पंजाब समेत देश के कई राज्यों में योग दिवस पर लोगों ने योगाअभ्यास किया. वहीं, योगगुरू रामदेव ने भी हरिद्वार स्थित अपने पतंजलि योगपीठ सेंटर में योगअभ्यास का बड़ा कार्यक्रम किया, जिसमें बच्चे-बुजुर्ग समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.