Yogi Cabinet 2.0: योगी 2.0 में 52 मंत्रियों की लिस्ट पर अगर नजर डालें तो जाति सियासत को साधने की कोशिश साफ नजर आती है. इस बार योगी मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) में सबसे ज्यादा 8 मंत्री ब्राह्मण समाज से हैं. शायद इसकी वजह ये है कि बीजेपी में सबसे ज्यादा किसी एक जाति के विधायक आए हैं तो वो ब्राह्मण समाज से हैं. इनकी संख्या कुल 46 है. ठाकुर समाज से 43 विधायक हैं उनमें से 6 को मंत्रीपद मिला है. जबकी भूमिहार समाज से सिर्फ 4 विधायक चुने गए लेकिन इनमें से दो को मंत्रीपद मिला है. अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा जाट फायदे में रहे बीजेपी के 8 जाट विधायकों में स 5 को मंत्री बनाया गया है. SC-ST वर्ग से बीजेपी के पास 65 विधायक हैं योगी ने इनमें से 8 को मंत्री बनाया गया है.
पिछली बार की तरह इस बार फिर योगी मंत्रीमंडल में एक मुस्लिम मंत्री हैं फर्क ये है कि मोहसिन रजा की जगह अब ये चेहरा दानिश आजाद अंसारी का हो गया है. जबकि दानिश बीजेपी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़े थे . योगी मंत्रीमंडल में सिर्फ एक मंत्री कायस्त समाज से है जबकी दो भूमिहार नेताओं को भी कैबिनेट में जगह मिली है.