Free ration scheme extended: कोरोना काल (Corona) के दौरान यूपी में शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. यानी अब इस योजना (Scheme) का लाभ जून 2022 तक मिलेगा. प्रदेश के सीएम (CM) के तौर पर शपथ लेने के अगले दिन ही योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने ये ऐलान किया है.
शनिवार को हुई योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में ये फैसला लिया गया. बैठक के बाद सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फ्री राशन योजना को आगे बढ़ाने के फैसले के बारे में जानकारी दी और बताया कि इससे 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार लगातार गरीबों का ध्यान रख रही है और इस योजना के आगे बढ़ने से करोड़ों परिवार को सीधे लाभ होगा.