योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ कल 4 बजे लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.यह शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा
ऐसे में इसबार डिप्टी सीएम कौन होगा, इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इसबार प्रदेश में दो ही डिप्टी सीएम होंगे. सूत्रों के मुताबिक, इसबार भी केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम बने रहेंगे
योगी के शपथ से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव बीएल संतोष और भाजपा उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की साथ बैठक की राज्य के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई
अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Stadium) में योगी के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरो-शोरों से... की जा रही है. इकाना स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र को फूलों से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही लखनऊ के 130 चौराहों को भी सजाया जाएगा.
मुख्यमंत्री के तौर पर जब योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में शपथ ले रहे होंगे तो इस कार्यक्रम के साक्षी 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे. कार्यक्रम में पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का ऐलान हो चुका है साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे वहीं राज्य के मुख्यमंत्री में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई और असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा शामिल रहेगें
सूत्रों के मुताबिक इस बार सीएम योगी के शपथ में कुछ फिल्मी सितारें भी मौजूद रहेंगे जैसे अनुपम खेर, अक्षय कुमार, कंगना रानौत, कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री सहित तमाम सिलेब्रिटिज को भी इस कार्यक्रम में बुलावा भेजा गया है
ये भी पढ़े: CM योगी को मऊ कोर्ट ने भेजा नोटिस... बजरंगबली को दलित बताने का है मामला