साइबर हैकरों ने सीएम योगी के मुख्यमंत्री कार्यालय का टि्वटर हैंडल हैक कर लिया. करीब 34 मिनट तक हैकरों ने हैंडल को अपने कब्जे में रखकर 30 से ज्यादा प्रमोशनल ट्वीट किए. उन्होंने बायो और प्रोफाइल पिक्चर तक बदल डाले.
हैकर्स ने शुक्रवार देर रात 12.43 बजे हैंडल @CMOfficeUP को हैक कर लिया. इस पर अपनी कंपनी से संबंधित सामग्रियों को पोस्ट किया. हैकर ने सीएमओ के हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई सारे ट्वीट भी कर दिए. इसे देखकर आम लोग हैरान रह गए वहीं कुछ लोगों ने यूपी पुलिस को टैग कर के इस घटना की जानकारी दी.
जैसे ही इस मामले की खबर लगी, तुरंत सोशल मीडिया टीम एक्टिव हो गई. रात करीब 1.10 बजे ट्विटर हैंडल को रिस्टोर करना शुरू हुआ और कफी कोशिश के बाद इसे ठीक कर लिया गया. हालांकि करीब 40 मिनट तक यह गड़बड़ी बनी रही. वहीं इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
दरअसल, @CMOfficeUP नाम के इस हैंडल को 40 लाख से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं. हालांकि इससे पहले 27 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट सुबह 10 बजे हैक कर लिया गया था.
Yogi Adityanath: CM योगी के दफ्तर का ट्विटर हैंडल हैक, प्रोफाइल पिक्चर के साथ छेड़छाड़