उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए अपने राज्य में पेपरलीक की घटनाओं से सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है. खबर है कि यूपी सरकार पेपर लीक पर एक अध्यादेश लाने वाली है. जिसके बाद पेपर लीक के दोषियों को आजीवन जेल तक की सजा का प्रावधान भी किया जा सकता है.
अध्यादेश को यूपी कैबिनेट से मंजूरी
इस अध्यादेश को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा और RO-ARO परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. यूपी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं थीं. जब यूपी में सिपाही भर्ती का पेपर भी लीक हुआ था तब इसके विरोध में छात्रों ने कई दिनों तक लखनऊ में प्रदर्शन किया था. इसके बाद सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था.
अब योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लेकर आ रही है. इस अध्यादेश के तहत पेपर लीक में दोषी पाए जाने वालों के लिए दो साल से लेकर आजीवन जेल तक की सजा और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान होगा.