CM Yogi on Mulayam Singh Yadav Death : एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन (SP Founder Mulayam Singh Yadav Death) पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुख जताया है. सीएम योगी ने कहा कि मुलायम 5 दशक तक प्रदेश की राजनीति के केंद्र बिंदु रहे. उन्होंने देश और प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका का निर्वहन किया. योगी ने कहा कि नेताजी ने विधानसभा और विधानपरिषद में लंबे वक्त तक प्रतिनिधित्व किया और तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.
इसे भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव को यूं किया याद
योगी ने कहा कि मुलायम सिंह के निधन पर प्रदेश सरकार ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है. साथ ही सरकार की ओर से उनके अंतिम सरकार की व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि वो खुद भी सैफई जाकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.