Smoking Ban: सिगरेट पीने शरीर के लिए बेहद हारिकारक माना जाता है. इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है. लेकिन फिर भी कई लोग आदतन सिगरेट का सेवन करते हैं. तो पता दें कि सिगरेट सिर्फ आपके स्वास्थ्य पर ही बुरा असर नहीं डाल रही है. बल्कि अगर आपने प्लेन या ट्रेन में सिगरेट (cigarette) पीने की कोशिश की, तो इसका असर आपनी जेब पर भी पड़ेगा, क्योंकि दोषी पाए जाने पर आपसे ना सिर्फ भारी भरकम जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि आपको 2 साल तक की जेल भी हो सकती है.
फ्लाइट में स्मोकिंग बैन पर क्या कहता है नियम ?
इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1937 की धारा 25 में लिखा है कि फ्लाइट में स्मोकिंग पर पूरी तरह से पाबंदी है. विमान में पायलट, क्रू मेंबर्स और यात्री स्मोकिंग नहीं कर सकते. इसके लिए आपको फ्लाइट (Smoking in Plane) से उतारा जा सकता है और भारी जुर्माना लगने के साथ जेल भी भेजा जा सकता है.
अगर ट्रेन में की स्मोकिंग तो पड़ेगा भारी
ट्रेन में वैसे तो सिगरेट या बीड़ी (Smoking in Train) नहीं रखने को लेकर कोई नियम नहीं मिलता, लेकिन स्मोकिंग करने पर सजा जरूर मिलती है. रेलवे एक्ट की धारा 167 के तहत ट्रेनों में स्मोकिंग करना जुर्म है. किसी अन्य यात्री के मना करने पर या आपत्ति जताने के बाद डिब्बे में स्मोकिंग करते पाए जाने पर 100 से 500 रुपए तक का जुर्माना (Fine) लगाया जा सकता है. भारतीय रेलवे बोर्ड ने 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत रेलवे सुरक्षा बल और टिकट जांच कर्मचारियों को ट्रेनों में सिगरेट पीने वालों के उल्लंघन करने पर सजा देने का प्रावधान है.