भोपाल में मंगलवार को युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है और प्रदर्शनकारी खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. जीतू पटवारी ने कहा कि, उन्होंने कहा था कि हम 2 लाख नौकरियां पहले वर्ष देंगे, उन्होंने कहा हर घर रोजगार देंगे, इन्होंने ऑनलाइन जुआ लीगल कर दिया... जुए और सट्टे की सरकार सुनी है हमने? ये जुए सट्टे सी सरकार नहीं चलेगी."
जीतू पटवारी बोले कि, मध्य प्रदेश के अभिभावकों ने बच्चों के रोजगार के लिए कमल को वोट दिया... जुए सट्टे खिलवाने के लिए कमल को वोट नहीं दिया, जुए सट्टे की सरकार के विरोध में युवा सड़क पर है." इससे पहले भी कई मौकों पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं.
Delhi में AAP कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट देने को तैयार, क्या बचेगा गठबंधन?