Bihar News: बिहार के भोजपुर में मॉब लींचिंग की हैरान कर देने वाले घटना सामने आई है. कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर टोल सुपरवाइजर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या महज 50 रुपये चुराने का आरोप में की गई है.
दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि मृतक महिला पहलवानों को लेकर विवादों में चल रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थक था. वहीं मारने वाले आरोपियों में चार आरोपी हरियाणा से हैं, जबकि दो आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
सभी आरोपी टोल प्लाजा के ही बाउंसर हैं और मरने वाला यहीं का सुपरवाइजर था. मृतक के घरवालों का आरोप है कि हरियाणा के बाउंसर इसी से गुस्से में रहते थे और छोटी-सी चोरी की बात सामने आने पर टारगेट कर हत्या की गई.
मृतक बलवंत सिंह यूपी के गोंडा जिले का रहने वाला था. पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी पढ़े: खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की कनाडा में हत्या, इसलिए था भारत से '36 का आंकड़ा'
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रमोद कुमार ने टोल के बाउंसर और कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.
कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-पटना फोरलेन पर कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा पर काम करने वाले मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कर्मी बलवंत सिंह के रूप में हुई है.