सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फेक न्यूज पर शिकंजा कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने FAKE NEWS फैलाने के आरोप में 16 YouTube चैनलों को बैन कर दिया है. इसमें 10 भारतीय और 6 पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल (Pakistan Youtube channel) शामिल हैं. IT नियम, 2021 के तहत इमरजेंसी शक्तियों (Emergency powers) का इस्तेमाल करते हुए इन सभी को ब्लॉक किया गया है.
मंत्रालय ने कहा कि भारत के कुछ YouTube चैनलों द्वारा प्रकाशित सामग्री में एक समुदाय को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है. इसके अलावा अलग-अलग धार्मिक समुदायों (Religious communities) के सदस्यों के बीच घृणा को बढ़ावा दिया गया. इन सभी पर भारत में दहशत पैदा करने और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप है. इन यूट्यूब चैनलों को भारत में 68 करोड़ से अधिक लोग दखते थे.
YouTube चैनल को बैन करने की ये पहली घटना नहीं है, देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए सरकार ने पहले भी बड़ी कार्रवाई की है. पिछले दिनों मंत्रालय ने IT Rules 2021 के तहत इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करते हुए 22 यूट्यूब चैनल्स, 3 Twitter अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक किया था. ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल्स के पास कुल 260 करोड़ व्यूअरशिप थी. इससे पहले 2021 में भी सरकार ने देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था.