Zika virus in karnataka: कर्नाटक में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है. एक पांच साल की बच्ची में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. कर्नाटक सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर (K. Sudhakar) ने बताया कि रायचूर (Raichur) जिले की पांच साल की बच्ची में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आवश्यक उपाय कर रही है, साथ ही जल्द दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए जाएंगे.
भेजे गए थे तीन सैंपल
बता दें कि 5 दिसंबर को पुणे लैब में 3 सैंपल भेजे गए थे. जिनमें दो की रिपोर्ट निगेटिव और एक पॉजिटिव आई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग बच्ची की निगरानी कर रहा है. बता दें कि कुछ महीने पहले जीका वायरस के मामले केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाए गए थे.
Retail Inflation Rate: आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत, खुदरा महंगाई दर घटकर 5.88% पर पहुंची