UN on Zubair's arrest: भारत में ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर (Journalist Zubair) की गिरफ्तारी पर संयुक्त राष्ट्र (UN) प्रमुख एंटोनियो गुतारेस (António Guterres) के एक प्रवक्ता (Spokeperson)ने कहा कि, पत्रकारों (Journalists) को उनके लिखने, कहने और ट्वीट करने के लिए जेल नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोगों को किसी भी तरह के उत्पीड़न की धमकी के बिना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए. मंगलवार को पत्रकार जुबैर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने ये बातें कही.
ये भी पढ़ें: Assam Flood: असम में बाढ़ का विकराल रूप, देखते ही देखते नदी में समाया दो मंजिला पुलिस स्टेशन, देखें VIDEO
क्या है आरोप?
फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट 'ऑल्ट न्यूज़' के सह-संस्थापक ज़ुबैर को सोमवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनपर 2018 में ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.
वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी ने भी सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी को लेकर चिंता व्यक्त की, और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की है. एजेंसी ने ट्वीट किया कि 2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों के साथ उनकी सक्रियता और एकजुटता के लिए उन्हें सताया नहीं जाना चाहिए.