प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को मारुति सुजुकी और मूल कंपनी सुजुकी मोटर
कॉरपोरेशन के दो नए प्लांट्स की आधारशिला रखी। पहला हंसलपुर, गुजरात में सुजुकी का नया ईवी बैटरी प्लांट था, और दूसरा मारुति सुजुकी का आगामी तीसरा प्लांट है जो खरखोदा, हरियाणा में खुलेगा। मारुति सुजुकी (MSIL) ने इस साल की शुरुआत में इस नए प्लांट की जमीन का अधिग्रहण किया था। इसके अलावा सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने गुजरात में एक नए आरएंडडी केंद्र की भी घोषणा की है।