भारत ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भारी उछाल आया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में उद्योग ने 48,179 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2022 में लगभग 5 गुना बढ़कर 2,37,811 वाहन हो गई। इसकी तुलना में, वित्त वर्ष 2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, 9 दिसंबर तक 4,42,901 वाहनों की रही जो वर्ष 2021 की तुलना में 9 गुना से अधिक की वृद्धि है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में भारत में ईवी की बिक्री 86 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। अब तक, फेम टू योजना के तहत 7.47 लाख से अधिक ईवी बेचे गए हैं, और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के 64 निर्माता रजिस्टर किए गए हैं।