काइनेटिक इंजीनियरिंग ने जल्द आने वाली ईलुना के चेसिस और अन्य पार्ट्स का उत्पादन शुरू कर दिया है। ब्रांड की लोकप्रिय मोपेड लूना के इस इलेक्ट्रिक मॉडल की आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। काइनेटिक इंजीनियरिंग ने प्रति माह 5,000 वाहन बनाने की योजना के साथ एक उत्पादन लाइन शुरु की है जिसके लिए का रु 3 करोड़ का निवेश किया गया है