लेक्सस ने भारत में नई एलएक्स लॉन्च की है, जिसकी कीमत 2.82 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कार केवल पाँच-सीटों के साथ LX 500d ट्रिम में उपलब्ध है और लेक्सस का कहना है कि भारत के लिए केवल सीमित संख्या में कारें आई हैं और शुरुआती बैच पहले ही बिक चुका है। अपनी चौथी पीढ़ी में, नई लेक्सस एलएक्स नई टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 का ज़्यादा लग्ज़री वाला मॉडल है। कैबिन में 7.0 इंच के सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ 12.3 इंच की टचस्क्रीन मिलती है। कार मे लगा 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन 304 बीएचपी और 700 एनएम टार्क बनाता है जिसके साथ दिया गया 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स चारों पहियों को ताकत देता है।