महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-एन के Z2 और Z4 मैनुअल वेरिएंट को वैकल्पिक सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश किया है। इन वेरियंट्स के खरीदारों को अब 50,000 रुपये अलग से देकर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं। कार के Z4 ऑटोमैटिक वैरिएंट में ये फीचर स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं। यह स्कॉर्पियो-एन के हालिया क्रैश टेस्ट के बाद आया है, जहां इसे 5-स्टार रेटिंग मिली थी। ग्लोबल एनसीएपी की इस पांच सितारा रेटिंग को सुरक्षित करने के लिए क्रैश टेस्ट के पांच महीने के अंदर कार में इन फीचर्स का होना ज़रूरी था और इसलिए कंपनी ने यह कदम उठाया है।