हमने हाल ही में आपको बताया था कि Mahindra Scorpio-N के बेस वेरिएंट में नए सुरक्षा फीचर विकल्प के रूप में जोड़े गए हैं, इसके बाद ही अब कंपनी ने कार के पांच नए ट्रिम पेश किए हैं। यह हैं - Z2 पेट्रोल (E), Z2 डीजल (E), Z4 पेट्रोल (E), Z4 डीजल (E) और Z4 डीजल (E) AWD। ये मैनुअल गियरबॉक्स से लैस एंट्री- और मिड-लेवल वेरिएंट हैं जो थोड़े सस्ते हैं। इन वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमतें 12 लाख 49 हजार रुपये से 16 लाख 94 हजार रुपये के बीच हैं।