एमजी मोटर इंडिया ने इस हफ्ते अपने हलोल प्लांट से 1,00,000 हेक्टर एसयूवी बनाने का आंकडा पार कर लिया है। कार को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया, और कंपनी ने यह आंकड़ा जनवरी 2023 में आने वाली नई हेक्टर के लॉन्च से पहले छुआ है। कार का बाज़ार में 3-रो वाले मॉडल भी पेश होता है जिसका नाम है हेक्टर प्लस।