सरकार ने हाल ही में 2021 में भारत में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर एक रिपोर्ट जारी की है, जो पिछले साल हुई सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और कारणों पर करीब से नज़र डालती है। रिपोर्ट के अनुसार देश में 2021 के दौरान 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं थी, जिनमें से 1,53,972 लोगों की मौत हो गई। डाटा के अनुसार तेज़ रफ्तार इन दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण रही है।