CBSE ने उन छात्रों के लिए एक अहम फैसला लिया है जिन्होंने कोरोना महामारी (Covid Epidemic) के दौरान अपने पेरेंट्स को खो दिया है. बोर्ड ने एलान किया है कि कोराना महामारी को दौरान अपने पेरेंट्स को खोने वाले छात्रों से एग्जामिनेशन फीस (Examination Fees) नहीं ली जाएगी. बोर्ड के मुताबिक अगले साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले ऐसे छात्रों को ये छूट दी जाएगी.
CBSE के एग्जामिनेश कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा है कि कोरोना कोविड-19 महामारी ने देशभर में खासकर बच्चों पर खराब प्रभाव डाला है. इसी के मद्देनजर सीबीएसई ने ये फैसला लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे बोर्ड भी ऐसा फैसला ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Tata Motors: कमर्शियल व्हीकल 1 तारीख से होंगे महंगे, 2 फीसदी तक बढ़ोतरी