Salman Khurshid Book Controversy: अयोध्या फैसले पर सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya) में 'हिंदुत्व' की तुलना ISIS और बोको हरम से की है, जिसपर भाजपा ने खुर्शीद और कांग्रेस पर हमला बोला हुआ है.
लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने सलमान खुर्शीद का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि सलमान खुर्शीद ने कुछ गलत लिखा है.
जबकि गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) बचाव के मुद्रा में दिखे. उन्होंने कहा कि, "हम एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में हिंदुत्व से सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम के साथ इसकी तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है."
आपको बता दें कि भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि, "यह हिंदुत्व का अपमान है और इससे भारत की आस्था को ठेस पहुंचती है."
आइए अब आपको बताते हैं कि सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने अपनी किताब में आखिर लिखा क्या है. उन्होंने लिखा है, 'हिंदुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए होता है, चुनाव प्रचार के दौरान इसका ज्यादा जिक्र किया जाता है.'
किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से करते हुए सलमान खुर्शीद ने लिखा है, "हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।"
ये भी पढ़ें| Kasganj: मृतक अल्ताफ़ के पिता का बड़ा आरोप - पुलिस ने जबरन बयान रिकॉर्ड करवाया और कागज पर अंगूठा लगवाया