देश में हर रोज कोरोना के नए केस बढ़ते ही जा रहे हैं, होली के दिन नंबर्स में बड़ी वृद्धि हुई और सोमवार को 68 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस आए. होली (Holi 2021) पर इस साल यूं तो बहुत सी पाबंदियां हैं, कोरोना गाइडलाइंस (corona guidelines) लागू हैं ... इस बीच वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से होली की तस्वीरें आई हैं ... यहां लोग बेखौफ होकर होली खेलते देखे जा सकते हैं ... श्रद्धालुओं ने खूब रंग-गुलाल उड़ाए, भीड़ भी जबरदस्त नजर आई, हालांकि थोड़ी सोशल डिस्टेंसिंग होती तो ये तस्वीर और बेहतर लगती.
धर्म की नगरी काशी में गंगा घाट की होली भी खासी मशहूर है ... यहां भी लोग होली खेलते और नाचते झूमते नजर आए. उज्जैन महाकाल भी होली में सराबोर नजर आया और यहां नागा साधुओं ने अपने अंदाज में होली खेली. तो उत्तराखंड के आईजी ने हरिद्वार में संतों के साथ होली मनायी. इधर राजधानी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने भी नाच गाकर होली मनायी.
इस दौरान कई जगहों पर सख्ती भी नजर आई. ओडीशा की राजधानी भुवनेश्वर में पुलिस का बंदोबस्त सख्त रहा, यहां सार्वजनिक जगहों पर कोई होली खेलता नजर नहीं आया.