आर्टिकल 370 के हटने के बाद पहली बार गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीन दिवसीय दौर पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)आए हैं. शनिवार को श्रीनगर पहुंचने के बाद अमित शाह ने राजभवन में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक (igh-level meeting) की. इसके पहले शाह ने शहीद जवान परवेज अहमद दार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की. साथ ही शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की, जिसके बारे में शाह ने खुद ट्वीट कर बताया. उन्होंने लिखा- मुझे और पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है.
दरअसल, पिछले कुछ वक्त से प्रदेश में गैर-कश्मीरियों पर हमले बढ़ गए हैं, वहीं इसी महीने ही अब तक 17 आतंकी मुठभेड़ में ढेर किए जा चुके. ऐसे में अमित शाह का ये दौरा कई मायनों में अहम है. अपने तीन दिनों के दौरे में गृहमंत्री प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेन के साथ अहम बैठक करेंगे.
इसके अलावा, इस दौरे के दौरान वो पंचायत सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे. साथ ही शाह श्रीनगर से शारजाह (Srinagar to Sharjah) जाने वाली पहली इंटरनेशनल फ्लाइट को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं.