सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President of India) एम वैंकेया नायडू ( M Venkaiah Naidu) के निजी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटाकर नया बवाल खड़ा कर दिया. नायडू के अकाउंट के अनवेरिफाइड करते ही सोशल मीडिया पर लोग आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार और ट्वविटर के बीच छिड़े विवाद के बीच ट्टिटर ने करीब 2 घंटे के लिए भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President of India) एम वैंकेया नायडू ( M Venkaiah Naidu) के निजी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिया है.
हालांकि विवाद बढ़ने पर ट्विटर ने वैरिफाइड ब्लू टिक वापस बहाल कर दिया. लेकिन इसी दौरान ट्विटर पर लोग जमकर गुस्सा जाहिर करने लगे थे. यहां तक की ट्विटर पर 'Vice President of India' ट्रेंड भी होने लगा है. अब ट्विटर ने सफाई दी है कि उनका अकाउंट एक्टिव नहीं था इस कारण हो सकता है उसे अनवेरिफाइड कर दिया गया होगा.