Congress Crisis: कांग्रेस के भीतर मचे घमासान पर अब एक के बाद एक कई सीनियर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. पंजाब समेत पार्टी की ओवरऑल स्थिति और कपिल सिब्बल के घर पर हुए प्रदर्शन ने इन नेताओं को दुखी किया है. गुरुवार को आनंद शर्मा, मनीष तिवारी के बाद पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने भी ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि- जब हम पार्टी मंचों के भीतर सार्थक बातचीत शुरू नहीं कर पाते हैं तो मैं असहाय महसूस करता हूं. जब मैं अपने एक सहयोगी और सांसद के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारे लगाते हुए तस्वीरें देखता हूं तो मैं भी आहत और असहाय महसूस करता हूं.
चिदंबरम के अलावा हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने भी अपनी चिंता जाहिर की है और कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार टूट रही है और इस पर बिना एक क्षण की देरी किए मंथन किए जाने की जरूरत है. हुड्डा बोले कि कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके हैं, जो देश और पार्टी के लिए चिंताजनक है. हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जल्द ही CWC कि बैठक बुलाये जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें| Punjab Congress में शांत होता नहीं दिख रहा भंवर, मुलाकात के बाद चन्नी अपने रास्ते तो सिद्धू अपने घर