Rahul Gandhi on Kisan death: तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद से ही किसान संगठन आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं पर सरकार का कहना है कि उसके पास ऐसा कोई डाटा ही नहीं है. अब इसी मुद्दे पर संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार को घेरा है.
राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा केंद्र के पास ना सही पर हमारे पास किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के आंकड़े हैं. बकौल राहुल इस आंदोलन के दौरान 700 किसान मारे गए हैं और हम चाहते हैं कि सरकार इन किसानों के परिवार वालों को जल्द से जल्द मुआवजा और नौकरी दे.
राहुल ने कहा कि, पीएम ने देश और किसानों से माफी मांगी, उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई. लेकिन जब कृषि मंत्री से किसानों की मौत का आंकड़ा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है. हालांकि, राहुल की इस मांग पर सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया, जिसके विरोध में कांग्रेस सांसदों ने सदन ने वॉकआउट कर दिया.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर में सपा पर पीएम मोदी का निशाना, बोले- लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट