इंडियन एयरफोर्स चीफ (IAF Chief) मार्शल वीआर चौधरी (Marshal VR Chaudhari) ने कोयंबटूर रेप केस (Coimbatore rape case) को लेकर बड़ा बयान दिया है. एयर चीफ ने कहा है कि कोयंबटूर रेप केस में पीड़ित महिला अधिकारी का ‘टू-फिंगर टेस्ट’ (Two-finger test) नहीं किया गया था. उन्होंने कहा है कि कि ऐसी किसी भी घटना पर भारतीय वायुसेना का कानून बहुत ही सख्त है.
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम नियमों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इस मामले में हर तरह से उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एयरफोर्स की एक महिला अधिकारी ने अपने सहयोगी फ्लाइट लेफ्टिनेंट पर कोयंबटूर में ट्रेनिंग के दौरान उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा था कि उसका टू-फिंगर रेप टेस्ट भी कराया गया.