भारतीय वायु सेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शनिवार को साफ कर दिया है कि, अगर चीन LAC पर आक्रामकता दिखाने की कोशिश करता है तो भारत भी आक्रामक हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से हर स्तर पर तैयार हैं. दरअसल, पूर्वी लद्दाख में महीनों से जारी गतिरोध के बीच अब अरुणाचल प्रदेश में एक चीनी गांव बसने की खबर के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी महीनों में भी चीन आक्रामक रवैया अपना सकता है. जिसे लेकर भदौरिया ने स्पष्ट किया कि अगर ऐसा कुछ होता है तो उसका जवाब भी उसी अंदाज में दिया जाएगा. भारतीय वायुसेना और फ्रांसीसी वायु-अंतरिक्ष सेना के द्विपक्षीय अभ्यास 'डेजर्ट नाइट -21' के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भदौरिया ने ये बातें कही.