मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur of Madhya Pradesh) में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने अनोखा तरीका अपनाया है. मंदसौर के जिला आबकारी अधिकारी (District Excise Officer) ने ऐलान किया है कि वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को शराब की खरीद (Discount on Buying Wine) पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके लिए ऐसे ग्राहकों को के दोनों डोज लगवाने का सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) दिखाना होगा. इस स्कीम के लिए बकायदा जिले की तीन दुकानों को चिन्हित भी किया गया है.
ये भी पढ़ें : Corona से Europe में हो सकती है 7 लाख और मौतें, WHO ने दी गंभीर चेतावनी
दरअसल सरकारी तौर कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के मामलों में कई रिकॉर्ड बना चुके मध्यप्रदेश में 18 लाख से अधिक लोगों ने अब तक कोरोना का एक भी टीका नहीं लगवाया है. कई करोड़ लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की सिर्फ एक ही डोज़ ली है. इसीलिए प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने को प्रोत्साहित करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले खंडवा में जिला आबकारी अधिकारी ने एक आदेश जारी किया था जिसमें शराब खरीदने के लिए कोरोना के दोनों डोज का सर्टिफिकेट जरूरी कर दिया गया था.