शनिवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस वक्त हमें प्रमुख रूप से स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने की बेहद जरूरत है. इससे देश में बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा होंगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने पिछले 70 सालों में मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान नहीं दिया है. इसलिए हमारा देश मैन्युफैक्चरिंग में पिछड़ रहा है. जिस तरह से चीनी उत्पाद भारत के उत्पादों की जगह ले रहे हैं, ये जरूरी है कि हम आक्रामक तरीके से मैन्युफैक्चरिंग को आगे बढ़ाएं. मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भारत चीन को पीछे छोड़ सकता है.