देश में इस वक्त कोरोना के साथ ब्लैक फंगस (Black Fungus Tablet) का भी कहर फैला हुआ है. इसे लेकर अब एक राहत भरी खबर IIT हैदराबाद (IIT Hyederabad) से आई है. यहां के रिसर्चर्स ने एक ओरल सॉल्यूशन तैयार किया है, जो ब्लैक फंगस को ठीक करने में काफी कारगर साबित हो सकता है.
दरअसल, रिसर्चर्स ने ब्लैक फगंस की दवा एम्फोटेरिसिन बी (amphotericin B) को टैबलेट के रूप में तैयार किया है. IIT ने कहा है कि 60 मिलीग्राम की दवा मरीज के लिए अनुकूल होती है, और ये शरीर में धीरे-धीरे नेफ्रोटॉक्सिसिटी को कम करती है. दवा की कीमत करीब 200 रुपए होगी. बता दें फिलहाल देश में ब्लैक फंगस के लिए दवा विदेश से मंगाई जा रही है.