कोरोना (Coronavirus) का कहर झेल रहे देशवासियों के लिए राहत भरी खबर है. IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Covid third wave) की आशंका अब न के बराबर है.
पद्मश्री से सम्मानित अग्रवाल ने कहा कि 14 सितंबर तक संक्रमण के केस घटकर 20 हजार तक हो सकते हैं. देश में एक्टिव केस (active case) अक्तूबर तक भी 15 हजार के करीब रहेंगे, क्योंकि तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल समेत पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण रहेगा.
कोरोना संक्रमण की पहली लहर में प्रो. मणींद्र अग्रवाल और उनकी टीम ने गणितीय माडल विकसित किया, उसी आधार पर नई स्टडी जारी की है.
स्टडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली जैसे राज्य इससे लगभग मुक्ति की ओर हैं. इसकी मुख्य वजह बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन बताया गया है. प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल की रिपोर्ट के मुताबिक अक्तूबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में केसों की संख्या इकाई अंक तक पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: पंजाब में अब गन्ना किसानों ने ब्लॉक किया हाइवे और रेलवे ट्रैक, सरकार को दिया अल्टीमेटम