कोरोना वायरस की दूसरी लहर में डॉक्टर्स (Doctors) भी नहीं बच पाए हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA ने कहा कि कोरोना वायरस (covid) की दूसरी लहर में अब तक देश में 624 डॉक्टरों की मौतें हुई हैं, इऩमें से 109 ड़क्टरों की मौत सिर्फ दिल्ली (Delhi) में ही हुई है. IMA के मुताबिक इस तरह से कोरोना संक्रमण की दोनों लहरों में कुल 1362 डॉक्टरों की मृत्यु हुई है. अगर पिछले लहर की बात करें तो 748 डॉक्टरों की जान गई थी.
IMA की कोविड-19 रजिस्ट्री के आंकड़े के अनुसार दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 109 , बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश 34 और तेलंगाना में 32 डॉक्टरों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवाई.