कोरोना की दूसरी लहर ( second wave of corona) में 730 डॉक्टरों ने जान गंवा (doctors died) दी है. बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA ने ये जानकारी दी. IMA के मुताबिक, दूसरी लहर में अब तक देश में 730 डॉक्टरों की मौत हुई है. इनमें से सबसे ज्यादा बिहार (Bihar) में 115 डॉक्टरों की मौत हुई. जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली (Delhi) का नाम है, जहां 109 डॉक्टरों ने जान गंवा दी. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 79, प.बंगाल में 62 और राजस्थान में 43 डॉक्टरों समेत अन्य राज्यों में कई डॉक्टरों की मौत हुई है.
इससे पहले IMA ने बताया था कि कोरोना की पहली लहर में 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी. ऐसे में दोनों लहरों में अब तक कुल 1478 डॉक्टरों की मौत हो गई है.