मंगलवार को ब्रिक्स (BRICS) देशों के विदेश मंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jayshankar) करेंगे. आपको बता दें कि फिलहाल भारत ही BRICS का अध्यक्ष देश है. माना जा रहा है कि बैठक में कोविड-19 महामारी और उससे पैदा हुए हालात के साथ साथ विकास और आतंकवाद पर भी चर्चा हो सकती है.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान आपसी संबंधों और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी चर्चा होगी. बैठक में चीन, रूस, ब्राजील और साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्री शामिल होंगे.