पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम तय करने के लिए आज सुबह 11 बजे चुनाव आयोग की अहम बैठक होगी. जिसमें बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों पर अंतिम मुहर लग सकती है. इस अहम बैठक के बाद चुनाव आयोग जल्द ही चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगा.माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई तक पूरे कराए जाएंगे. बैठक में पश्चिम बंगाल और केरल को लेकर विशेष तौर पर चर्चा हो सकती है. दरअसल पश्चिम बंगाल में 6,400 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं. उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन गुरुवार को दो दिन के लिए बंगाल दौरे पर भी जाएंगे. इसके अलावा केरल में बढ़ते कोरोना मामलों ने भी आयोग की चिंता बढ़ा दी है. यहां सभी दलों ने एक चरण में चुनाव की मांग की है लेकिन कोरोना को देखते हुए यहां एक से अधिक चरण में चुनाव हो सकते हैं.