हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. HSSC के ये चर्चे किसी पेपर लीक को लेकर नही हैं. बल्कि पुलिस सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में पूछे गए अपने अजीबोगरीब सवालों की वजह से है. दरअसल, एक्ज़ाम में कैंडिडेट्स से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और HSSC के अध्यक्ष के बारे में सवाल किए गए.
एक सवाल में गृह मंत्री की खासियत के बारे में पूछा गया. इस सवाल के चार ऑप्शन थे, जिनमें एक था कि 'वे अविवाहित हैं'. वहीं एक सवाल में पूछा गया कि, आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी के नाम में ‘खदरी’ से क्या अभिप्राय है?’.
अब जो लोग ये परीक्षा दे रहे थे उन्होंने ही ऐसे सवालों पर बवाल कर दिया है और प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं. इन कैंडिडेट्स का कहना है कि, इन सवालों का कोई सेंस नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैंडिडेट्स ने इसकी शिकायत HSSC के उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है.