भारत में Sputnik V वैक्सीन की दोनों खुराक 21 दिनों के गैप (21day gap) के साथ ली जा सकती है. डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's) ने इस बारे में जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि स्पूतनिक वी की दोनों खुराक एक ही अस्पताल से लेनी चाहिए.
इससे पहले डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने कहा कि उसने पूरे देश में साझेदार अस्पतालों को रूसी COVID-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी की पहली खुराक के कंपोनेंट की आपूर्ति शुरू कर दी है. बता दें कि भारत में रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन का प्रोडक्शन डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज कर रही है.
ये भी पढे़ं: BJP पर राहुल गांधी का वार, कहा- जहां हर-हर और घर-घर अन्नदाता वहां किस-किस को रोकोगे?