UP News: यूपी के मिर्जापुर में एक निजी स्कूल में छोटे से मासूस बच्चे के साथ क्रूरता की एक तस्वीर वायरल हो रही है. मासूस से क्रूरता की ये तस्वीर देखकर हर कोई हैरान है और गुस्से में है.
दिल दहला देने वाली ये तस्वीर यूपी के मिर्जापुर से आई है. यहां एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने दूसरी क्लास के बच्चे को पैरों से पकड़कर बिल्डिंग से नीचे लटका दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज विश्वकर्मा नाम के प्रिंसिपल ने 5 साल के नन्हे मासूम को सिर्फ इसलिए उलटा लटका दिया क्योंकि वो गोल-गप्पे खाते वक्त अपने साथी के साथ थोड़ी शरारत कर रहा था.
उधर, तस्वीर वायरल होते ही मिर्जापुर के डीएम ने आनन-फानन में जांच के आदेश दिए और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें| Drug Case: नवाब मलिक का आरोप- Bollywood को बदनाम कर 'यूपीवुड' बनाना चाहते हैं योगी