नीति आयोग (Niti Aayog) की रिपोर्ट ने एक बार फिर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गरीबी, न्यूट्रिशन, मैटरनल हेल्थ, स्कूल अटेंडेंस, कुकिंग फ्यूल और इलेक्ट्रिसिटी के मामले में बिहार देश में सबसे नीचे है. अब RJD चीफ लालू यादव ने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू यादव ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक पिछड़ रहा है. विकास का नारा देते थे, अब ये रिपोर्ट आई है. उन्होंने कहा कि चुल्लू भर पानी में नीतीश कुमार को डूब जाना चाहिए.
RSS चीफ Mohan Bhagwat ने फिर बंटवारे का किया जिक्र, बोले- विभाजन रद्द करके ही मिटेगा दर्द
बता दें नीति आयोग ने नेशनल मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्ट- बेसलाइन रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया गया कि बिहार की 51.91 फीदसी आबादी मल्टीडाइमेंशनली गरीब है, जबकि 51.88 प्रतिशत लोग न्यूट्रिशन से वंचित हैं.