PM Modi 8th most admired person: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक ताजा सर्वे में दुनिया का 8वां सबसे ज्यादा प्रशंसनीय शख्सियत बताया गया है. डेटा एनालिटिक्स कंपनी YouGoV ने 38 देशों के 42000 लोगों पर किए इस सर्वे के जरिए दुनिया के 20 सबसे प्रशंसनीय शख्सियतों की लिस्ट जारी की है.
भारत से पीएम मोदी इस लिस्ट में नंबर वन हैं, उनके बाद सबसे प्रशंसनीय भारतीयों में शामिल हैं सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और विरोट कोहली (Virat Kohli).
ये भी पढें: हिंदू एकता महाकुंभ में भागवत बोले- हिंदू धर्म से गए लोगों की घर वापसी कराएं
दुनिया के 20 सबसे प्रशंसित पुरुषों की लिस्ट में बराक ओबामा पहले नंबर पर हैं, बिल गेट्स दूसरे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरे, फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथे, एक्टर जैकी चान पांचवें तो छठे नंबर पर हैं एलन मस्क. इस लिस्ट में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) 17वें नंबर पर हैं.
महिलाओं की बात करें तो YouGoV ने साल 2021 की 20 सबसे प्रशंसनीय महिलाओं में भारत से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सुधा मूर्ति (Sudha Murti) को शामिल किया है.