छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां दुर्गा विसर्जन के दौरान एक कार सवार ने भीड़ ने लोगों को कुचल दिया, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में 1 की मौत हो गई और 10 जख्मी हो गए हैं. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कार कथित रूप से दुर्गा विसर्जन के लिए निकल रहे लोगों को गाड़ी से तेज़ी से कुचलते हुए निकलते दिख रही है.
इस बीच जशपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इस घटना में गाड़ी चढ़ाने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त दोनों छत्तीसगढ़ से गुज़र रहे थे. वहीं इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी संवेदना जताते हुए कहा है कि घटना के बाद ना सिर्फ दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है बल्कि दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. इस बीच घटना के बाद लोगों में खासा गुस्सा भी देखा गया और हालात फिलहाल तनावपूर्ण बने हुए हैं
ये भी पढ़ें| Dussehera 2021: दिल्ली समेत देश भर में हुआ 'रावणदहन', पटना में जलाया गया कोरोना का पुतला