फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर और दफ्तरों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है. इनके अलावा विकास बहल और मधु मंटेना के घर और दफ्तरों पर भी छापेमारी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म से जुड़े लोगों पर टैक्स चोरी के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये रेड डाली है.
इसमें अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल और मधु मनटेना शामिल हैं. ये छापेमारी मुंबई और पुणे की 20 से ज्यादा जगहों पर हो रही है और इनके निशाने पर फैंटम फिल्म्स से जुड़ी 4 कंपनियां शामिल हैं. मधु मनटेना के टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे हैं.
गौरतलब है कि अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे लोग हैं जो अक्सर केंद्र सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते रहे हैं.