Increase in MSP: बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP को बढ़ाने का फैसला लिया गया. तय की गई नई ड्रोन के मुताबिक अब गेहूं की MSP में 40, चना की MSP में 130 और सरसों की MSP में सबसे अधिक 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 114 रुपये बढ़ाया गया है.
इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि- किसान भाइयों और बहनों के हित में सरकार ने आज एक और बड़ा निर्णय लेते हुए सभी रबी फसलों की MSP में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इससे जहां अन्नदाताओं के लिए अधिकतम लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होंगे, वहीं कई प्रकार की फसलों की बुआई के लिए भी उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा.
आपको बता दें कि बीते करीब दस महीने से जारी किसान आंदोलन में एक मुद्दा MSP भी है और किसान नेता चाहते हैं कि सरकार कानून बना कर इसे सुनिश्चित करे. किसानों के एक वर्ग को ये भी अंदेशा है कि आने वाले समय में सरकार MSP ख़त्म कर सकती है जबकि सरकार लगातार इस से इनकार करती आ रही है.
ये भी पढ़ें: जारी रहेगा प्रदर्शन, किसान नेताओं को मनाने में असफल रहा जिला प्रशासन