नोएडा (Noida) में डेंगू (Dengue) के मामलों में तेजी आई है. इस साल डेंगू के बढ़ते मरीजों ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पहली बार डेंगू के मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है.
अब हर रोज जिले में 15 से 20 नए मामले सामने आ रहे हैं. अकेले अक्टूबर महीने में ही 370 से ज्यादा नए मरीज मिले थे. जो अब कुल आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है. प्रशासन की ओर से सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं. फॉगिंग और दवा के छिड़काव पर लाखों रुपये खर्चने वाले नोएडा प्रशासन डेंगू पर काबू पाने में विफल साबित हो रहा है.
बहरहाल, अस्पतालों पर दबाव बढ़ा है और प्लेटलेट्स की मांग में भी इजाफा हुआ है. वहीं, डेंगू से कई मरीजों की मौत भी हुई है. मगर सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 1 मौत का दावा किया गया है.