दिल्ली से हो रहे मजदूरों के पलायन को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) के परिवहन विभाग ने एक सर्वे किया है. पिछले चार हफ्तों में किए गए सर्वे के मुताबिक कोरोना के चलते दिल्ली में दूसरी बार लगाए गए लॉकडाउन (lockdown) के चलते लगभग 8 लाख मजदूरों (labourer) ने पलायन (migrate) किया है. पहले हफ्ते में ही करीब 4 लाख मजदूरों ने राजधानी से पलायन किया था. दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग (transport department) ने ये सर्वे प्रमुख बस अड्डों से दूसरे राज्यों के लिए जाने वाले यात्रियों पर किया है.
3 ISBT के बीच यात्रियों का सबसे अधिक भार आनंद विहार ISBT पर पाया गया. यहां 6 लाख 89 हजार 642 यात्रियों को दूसरे राज्यों में भेजा गया. UP और बिहार के अधिकतम मजदूर होने के चलते यहां सबसे अधिक भीड़ देखी गई थी. बतादें कि दिल्ली में तीन मेन आईएसबीटी हैं, जिनमें आनंद विहार, कश्मीरी गेट और सराय काले खां शामिल हैं.