India-Pakistan Match: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाए जाने के बीच बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पाकिस्तान को संदेश जाएगा कि यदि वह आतंकवाद और आतंकवादियों का समर्थन जारी रखेगा तो भारत उससे किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेगा.
Viral: कोहली ने उतारी शिखर धवन की नकल, इंटरनेट पर धूम मचा रहा वीडियो
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी रविवार को भारत-पाक मैच को रद्द किए जाने की मांग की थी. हालांकि गिरिराज सिंह के बयान के जवाब में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि ICC से समझौते के तहत हम किसी भी देश के साथ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं. हमें ICC के टूर्नामेंट को खेलना ही होता है.
बता दें कि पिछले 16 दिनों में आतंकियों ने कश्मीर घाटी में 11 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद से लगातार भारत-पाक मैच को रद्द करने की मांग की जा रही है.