टी20 वर्ल्ड कप (T-20 World cup) में भारत (India) की हार से गुस्साए कुछ लोगों पर कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Students) के साथ मारपीट का आरोप लगा है. यह घटना पंजाब के संगरूर जिले की है, जहां भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में कश्मीरी छात्रों ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों ने उन पर हमला किया है. घटना रविवार देर रात करीब 12 बजे की है, जिसके वीडियो सामने आए हैं.
Ind Vs Pak: वर्ल्ड कप में पहली बार PAK ने भारत को 10 विकेट से हराया, दर्ज की एकतरफा जीत
कॉलेज के एक छात्र के मुताबिक 5 से 6 युवकों ने कमरे में घुसकर खूब तोड़फोड़ की और सारा सामान बिखेर दिया. इसमें एक स्टूडेंट को मामूली चोंटें भी आई हैं. उन्होंने कहा हमला करने वाले युवक बिहार और यूपी के रहने वाले हैं. वहीं पंजाब पुलिस का कहना है कि भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हालात काबू में कर लिया गया है. वहीं अभी किसी पक्ष या कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.